Friday, May 21, 2010

कब हिन्दुस्तान बोलेगा


मैं राम राम रटता रहा तू कुरान की आयतें
ना रास आया हमें इंसानियत का जज्बा
मस्जिदों में रहा खुदा हाफिज़ कब
पत्थरों में बसते भगवान् बता
जबतक मैं हिन्दू तू मुस्लमान
इस रहगुज़र से कोई इंसान ना गुजरने पायेगा

बल्वों की धधकती आग से पूछो
शमशान में जलती लाशों का पता ??

No comments:

Post a Comment